राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ वल्लभनगर का द्वितीय-तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर सोमवार को पुराना विद्यालय भटेवर में शुरू हुआ।
शिविर संचालक मंगल कुमार जैन ने बताया कि दया कर दान भक्ति प्रार्थना के बाद स्काउट गाइड का ध्वजारोहण वेद प्रिया विद्यापीठ के संचालक जगन्नाथ नागदा ने किया।
स्काउट गाइड ध्वज गीत के बाद मुख्य अतिथि सीबीईओ अनिल पोरवाल, विशिष्ट अतिथि अशोक कुंवर सहायक जिला कमिश्नर गाइड, अति.ब्लॉक प्रा. शि. अधिकारी गोपाल मेनारिया, आर पी प्रकाश मेनारिया का स्थानीय संघ सचिव वासुदेव आमेटा ने स्काउट गाइड आंदोलन का निर्धारित स्कार्फ व उपरणा पहनाकर स्वागत किया। शिविर परिचय शिविर संचालक मंगल कुमार जैन ने कराया।
इसके बाद प्रशिक्षण सत्र में शिविर नियम, उद्देश्य , डायरी लेखन, झंडा गीत,प्रार्थना,नियम, प्रतिज्ञा का ट्रेनिंग काउंसलर बलवंत सिंह बागरेचा, नरेंद्र कुमार औदिच्य,भरत जणवा, राधेश्याम गुर्जर, पवन कुमार लोहार, गोपाल नागदा, करुणा पानेरी, मधु कांता शर्मा ने स्काउट एंड गाइड्स को प्रशिक्षण दिया।