November 22, 2024

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुपड़ी में वार्षिकोत्सव संपन्न

प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

अभिभावकों ने नकद पुरस्कार देकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया

उदयपुर,राजस्थान।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुपड़ी में गुरुवार को विभागीय निर्देशानुसार सत्र 2024 का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। अध्यक्षता प्रथम प्रभारी प्यारेलाल सालवी ने की।

मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि गोपाल तेली एवं विशिष्ट अतिथि उप सरपंच लक्ष्मण सिंह देवड़ा व पूर्व सरपंच सज्जन सिंह राणावत थे। उत्सव-पर्व प्रभारी मंगल कुमार जैन ने बताया कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के बाद मांँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। नन्हीं बालिका जया गर्ग ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।

कमला गाडरी ने हनुमान जी नाचेंगे, रेखा गायरी,काजल गायरी व अनिता गमेती ने मेरी झोपड़ी के भाग आज,सुरीली, सपना व पायल ने घर मोरे परदेसिया,सपना राठौर ने राम सिया राम, रितु,भावना व विद्या ने केसरी के लाल, पूजा देवड़ा व पूजा राठौर ने मेरे घर राम गीत-भजन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। राहुल गायरी, कुशाल ढ़ोली और नीलम गायरी और साथी ने स्वच्छता की शपथ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित सभी ग्राम वासियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई।

प्रतिभावान विद्यार्थी अंजलि गायरी को कक्षा 12 में, चंचल वैष्णव को कक्षा 10 में, नीलम गायरी को कक्षा आठ में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वरिष्ठ अध्यापिका शकुंतला देवड़ा द्वारा अंजलि गायरी और चंचल वैष्णव को पांच सौ-पांच सौ रूपये नकद प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।

कक्षा 12 में 75% से अधिक अंक लाने वाली विद्यार्थी नीलम वैष्णव, सुरेंद्र गायरी, कुसुम वैष्णव, गमेर लाल गायरी, प्रियंका कुंवर देवड़ा, भौमिका गर्ग, भंवरी कुमारी भील, भेरूलाल मेघवाल, विक्रम गायरी और प्रतीक्षा कुंवर राणावत को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वर्तमान सत्र के श्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप में कुशाल ढ़ोली कक्षा 9 और कक्षा 8 की कमला गाडरी को भी सम्मानित किया गया। विभिन्न शैक्षिक व सहशैक्षणिक प्रतियोगिताओं में प्रथम-द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 20 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

चुनाव कार्यक्रम में मतदान दिवस के दिन और विद्यालय में विभिन्न आयोजनों के दौरान सेवा कार्य करने वाले सात स्काउट बालक विक्रम गायरी,दीपक गायरी, भावेश नाई, करण सिंह, नाहर सिंह,राजेश गायरी को सम्मानित किया गया।

इस दौरान 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कल्पेश पालीवाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में मतदाताओं को जानकारी दी और उपस्थित सभा में सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।

संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक मंगल कुमार जैन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अरविंद सिंह भाटी ने किया। अतिथियों का स्वागत विक्रम सिंह गुर्जर, प्रदीप सिंह राठौड़, पवन चौबीसा ने किया।

ममता महेश्वरी,शकुंतला देवड़ा,निरमा देवड़ा,रानी कुंवर भाटी,नर्बदा गायरी,सुरेश कुमारी यादव, तारा आमेटा आदि का सहयोग रहा।

इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षिक एवं भौतिक विकास पर चर्चा की गई।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने नकद पुरस्कार देकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *