गिंदो देवी महिला महाविद्यालय की ओर से प्राचार्या प्रोफ़ेसर गार्गी बुलबुल के निर्देशन मे आज 24.01.2024 को मतदान दिवस की पूर्व संध्या पर छात्राओं को शपथ दिलाई गई एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही ‘आई विल वोट, की थीम पर छात्राओं द्वारा स्लोगन एवं विचार प्रस्तुत किए गए।
प्राचार्या महोदया ने मतदाता जागरूकता के लिये जनतांत्रिक प्रणाली के महत्व को बताते हुए कहा कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मतदान करना चाहिए ।
डॉ सरला चक्रवर्ती ने छात्रों को संबोधित करते हुए लोकतंत्र के वास्तविक महत्व समझाते हुए मतदान के प्रयोग को बताया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राएं इरम अंसारी, शिवानी, नेहा ,प्रीति एवं दीक्षा मुख्य रही। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ इति अधिकारी, डॉ सोनी मौर्य,डॉ वंदना वर्मा, डॉ निशा साहू ,डॉ प्रीति वर्मा आदि सभी इस अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।