November 22, 2024

1– श्री राम बिराजेंगे जन्मभूमि में, तो प्रफुल्लित होगा हर एक घर आंगन l
पूर्ण होगी सब मनोकामना,
हृदय में होगी सब के उमंग ll
2– राम नाम की होती दुनिया में, सदा ही जय -जयकार l
श्री राम के बिना नहीं कोई,
जीवन का आधार ll


3– राम नाम से ही मानव मन में,
सेवा भाव जगे l
बड़ों की आज्ञा, वचन पालन
का आदर भाव भरे ll
4– राम नाम से जग में, बड़े कीर्ति और सम्मान l
चारों और जगत में फैले,
सुख, शांति और स्वाभिमान ll
5– शक्ति, भक्ति और स्नेही की,
संस्कृति सदैव बनी रहे l
हर गुलशन हो महकI – महकl,
नित्य हर माली प्रफुल्लित रहे ll
6– श्रीराम का अभिनंदन, जन- जन मन से करें l
हर एक द्वार पर, खुशियों की दीप जलें ll
7– श्री राम के स्वागत में, बैठी बीना क्या-क्या सौगात लिए l
हृदय- लालसा, सुखदl आशाओं के प्रांजल ज्योति दीप लिए ll
रचनाकार
बीना शर्मा
प्रधान अध्यापिका
U.P.S. लखौरा
जिला- बरेली
राज्य- उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *