युवा कल्याण हेतु नीति बनाने की जरूरत।
सरकारी नौकरियों में समाप्त हो आवेदन शुल्क।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे अध्यक्ष/ संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के कल्याण हेतु जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवम युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री को सम्बोधित दो सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए व्यवस्था सुधार मिशन के जनक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि देश में सबसे बड़ी संख्या युवाओं की है, किंतु युवा वर्ग के कल्याण हेतु राष्ट्रीय स्तर पर नीति का निर्धारण नहीं हुआ है। नौकरियों में ठेका प्रथा युवा हितों के विरुद्ध है। ठेका प्रथा और संविदा पर नियुक्ति की व्यवस्था समाप्त हो। सरकारी नौकरियों में युवाओं से शुल्क न लिया जाए, साथ ही प्रतियोगी परीक्षा हेतु ट्रेन और बस में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था हो।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक एम एल गुप्ता, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, विनोद कुमार गुप्ता, नेत्रपाल सिंह, ज्ञानदीप शर्मा आदि की सहभागिता रही।