JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी करन सिंह को फूल माला डाल किया सम्मनित।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को सौंपी चाबी।

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को वितरित किए आयुष्मान कार्ड।

बदायूँ : 07 जनवरी 2024 को आज विकास खण्ड सहसवान क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोल्हाई में ग्राम प्रधान मीना देवी के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कोल्हाई कार्यक्रम में बीडीओ, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सोवरन सिंह, कृषि अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त योजनाओं के लाभार्थियों तथा आम जनमानस को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में आए वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नेकपाल कश्यप, सोवरन सिंह के समक्ष कोल्हाई निवासी रामदास पुत्र ठाकुर दास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा तो रामदास का आरोप है कि उसकी बात को नहीं सुना गया, जब इस सम्बन्ध में जानकारी की गई तो संज्ञान में आया

कि रामदास गरीब है उसके पास रहने के लिए घर नहीं है रामदास ने यह भी आरोप लगाया कि उसे आज तक आवास योजना में शामिल नहीं किया गया है, रामदास की फरियाद भानू प्रताप सिंह (सचिव) ने सुना और रामदास को आवास के लिए आवेदन पंचायत सहायक से ऑनलाइन करा समस्त अभिलेख कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए हैं, सचिव ने कहा कि जांच में यदि पात्र पाए जाते हो तो आपको योजना में शामिल कर प्रधान मंत्री आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी सोनपाल सहित अन्य लाभार्थियो को चाबी एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी करन सिंह को फूल माला डाल सम्मनित किया आयुष्मान कॉर्ड धारक राम निवास को सम्मानित किया

गर्भवती महिला की गोद भराई आंगनवाड़ी द्वारा की गई,कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग प्रसव केन्द्र कोल्हाई की एएनएम ममता यादव, आंगनवाड़ी कार्यकत्री रामा देवी, खण्ड विकास अधिकारी सहसवान विजय कुमार गुप्ता, ग्राम पंचायत सचिव भानू प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान मीना देवी,रोजगार सेवक एवं क्षेत्रीय ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button