JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

चकबंदी कार्यों में काश्तकारों को न हो कोई दिक्कत : डीएम

बदायूँ : 14 दिसम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित कर निर्देश दिए हैं कि चकबंदी कार्य पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित किए जाएं।


उन्होंने निर्देश दिए कि चकबंदी प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। ऐसा चकबंदी कार्य किया जाए, जिससे किसी काश्तकार को दिक्कत ना हो। स्थानीय लोग संतुष्ट किया जाए। चकबन्दी वादों का निस्तारण समय से किया जाए। उन्होंने कहा कि इसकी साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि चकबंदी में कार्य काफी पिछड़े हैं मेहनत से लगकर कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि चकबंदी कार्यां में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन प्रगति की रिपोर्ट ली जाए। डीएम ने कहा कि चकबंदी कार्यों के कुछ गांव का स्वयं निरीक्षण करेगें। इस अवसर पर चकबंदी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
—–

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button