November 1, 2024

रानी लक्ष्मीबाई जयंती समारोह आयोजित।

वीरांगना की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने बड़ी संख्या में जुटे राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र के महानुभाव।

रानी लक्ष्मीबाई के त्याग और बलिदान का सदैव स्मरण रखेगा देश।

राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर महान वीरांगना कहलाई रानी लक्ष्मीबाई।

महापुरुषों के स्मारक नई पीढ़ी में पैदा करते हैं देश भक्ति का भाव।

क्षत्रिय महासभा बदायूं एवम महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई जयंती समारोह का आयोजन वीरांगना चौक पर वरिष्ठ ट्रस्टी धनपाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर भारतवर्ष की स्वतंत्रता आंदोलन की नींव रखी। उन्होने अपनी वीरता से अंग्रेजो के दांत खट्टे कर दिए। हम सब रानी लक्ष्मीबाई के बताए गए पथ पर चले। वीरांगना चौक जनपद वासियों मे राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देने का केन्द्र बन गया है ।

क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि महापुरुषों के स्मारक स्थापित होने से आम जनमानस में देश भक्ति तथा देश के प्रति कुछ करने का, सर्वस्व न्यौछावर करने का जज्बा पैदा होता है। हम सबके अंदर राष्ट्रवाद का भाव महापुरुषों के विचारों के अनुसरण से ही पैदा होता है।

रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थापना समिति के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का स्मारक बनने से हमारे नगर का मान बड़ा है। प्रति वर्ष रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला संयोजक मुनीश कुमार सिंह, ज़िला महासचिव रतन वीर सिंह, ज़िला संगठन मंत्री अवनीश सोलंकी, जिला संगठन मंत्री भू राज सिंह, क्षत्रिय सैनिक सभा के संरक्षक विजय रतन सिंह, जिला अध्यक्ष क्षत्रिय कृषक सभा मनोज कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष क्षत्रिय दिव्यांग सभा धर्मेंद्र सिंह वैद्य, नगर उपाध्यक्ष राजपाल सिंह राठौड़, नगर सचिव शेर बहादुर सिंह, सुरेश सिंह सिसौदिया, मुनेंद्र प्रताप सिंह, आर्येंद्र पाल सिंह, शिव प्रताप सिंह, आदि महानुभाव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *