बदायूं के कस्बा म्याऊं में आज सुबह सुबह छात्र छात्राओं से भरी एक बस जोकि लोर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल कुलचौरा बदायूं के बच्चो लेकर जा रही थी।
बस का पिछला पहिए का जुट्टा सड़क में बने गहरे गड्ढे में फस गया, वायरल वीडीओ में साफ साफ दिख रहा है कि बस पलटते पलटते बाल बाल बची।
कारण ये था ये बस म्याऊं चौकी को बचाकर एक कच्चे रास्ते से म्याऊं पार करना चाह रही थी, बस को गड्ढे में फसने के बाबजूद भी चालाक द्वारा बच्चों को उतारे बिना बस को निकालने का प्रयास कर रहा था और बच्चे चीख रहे थे लेकिन चालाक ने फिर भी बच्चों को नहीं उतारा।
जब हादसा होते देख खेत में काम करने वाले लोग दौड़ कर मौके पर आ गए, ग्रामीणों ने बस चालक से कह कर बच्चे उतर बाए काफी देर तक बबाल होता रहा।
ग्रामीण गुस्सा से आग बबूला थे पुलिस को सूचना मिलने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है ,,,, आज फिर से स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा होते होते बचा है।
पिछले हादसे में कई बच्चों की मौत हुई और कई बच्चे घायल हो गए, शासन प्रशासन को इस मामले में कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे किसी की गोद उजड़े।
इस मामले में भी पीड़ित परिवार को अभी तक कोई मदद करने की घोषणा नहीं की गई।
और न ही स्कूलों में चलने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।