December 3, 2024

*गुड गवर्नेंस और सूचना का अधिकार* विषयक निबन्ध और भाषण प्रतियोगिता।

उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र/छात्राए कर सकेगे सहभागिता।

विधि दिवस के उपलक्ष में जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे *गुड गवर्नेंस और सूचना का अधिकार* विषयक निबन्ध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन २६ नवम्बर २०२३ को जिला मुख्यालय बदायूं पर आयोजित किया जाएगा। निबन्ध २५० शब्दों में होना आवश्यक है।

भाषण की समय सीमा पांच मिनट निर्धारित है।

 सुपाठय निबंध २० नवम्बर २०२३ तक निम्न ईमेल पर प्रेषित करें:-

[email protected]

विजयी प्रतिभागियों को विधि दिवस के अवसर पर पुरष्कृत किया जाएगा।

सम्पर्क:

हरि प्रताप सिंह राठोड़

अधिवक्ता

अध्यक्ष/संस्थापक

जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)

9536162424

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *