November 22, 2024

बरेली।दिनांक 31=10=2023।

आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मूक बधीर राजकीय संकेत विद्यालय बरेली नॉवेल्टी चौराहे पर वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिसमें लगभग नब्बे बच्चों ने अपनी रचनात्मक और विशिष्ट प्रतिभा दिखाई और अत्यंत विलक्षण प्रतिभा अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल साहब के तथा अन्य कई अति उत्तम अति सुंदर चित्र बनाएं और बच्चों ने संकेत की भाषा में अंग्रेजी हिन्दी के अक्षर और गिनती के अंकों को अपनी दोनों हाथों की उंगलियों से बना कर दिखाया।उन बच्चों को समिति के महामंत्री एस के कपूर।

मुख्य संयोजक एम एल गुप्ता। आशिमा गुप्ता महिला संयोजिका ।कोषाध्यक्ष वी के मिश्रा। संरक्षक शिव कुमार बरतरिया ।उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना । वेद प्रकाश सक्सेना कातिब तथा सर्वेश चंद्र गोयल जी ने स्टेशनरी के विद्यार्थी उपयोगी पैकेट सभी नब्बे बच्चों में वितरित किए।

इस अवसर पर डॉ बलवंत सिंह प्रधानाचार्य ने इस विशिष्ट पहचान वाले विद्यालय की कार्य प्रणाली और बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा के बारे में बताया कि बच्चों को किस प्रकार लिखाया पढ़ाया जाता है जो सुन बोल भी नहीं सकते हैं।

वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति द्वारा प्रधानाचार्य डॉ बलवंत सिंह और अध्यापिका शिवि अग्रवाल जी का सम्मान किया गया।समिति ने विद्यालय को भविष्य में इन विशिष्ट बच्चों की विभिन्न सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

श्रीमती आशिमा गुप्ता जी के सौजन्य से सभी बच्चों को फल वितरण किया गया।शिव कुमार बरतरिया जी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यालय में और शिक्षक नियुक्ति

पर बल दिया। राष्ट्रीय गान और जलपान के पश्चात अति सुन्दर कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *