JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

सीमा सिंह महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में आई टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज -4 के तहत साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके तहत सीमा सिंह महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में आई टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।

और छात्राओं को महिला सुरक्षा हेतु साइबर अपराध के तरीकों, एवं उनसे बचने के उपायों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल के संरक्षण में किया गया।

महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह ने छात्राओं को मिशन शक्ति फेज चतुर्थ की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला , शक्ति दीदी कोतवाली सपना शर्मा ने साइबर क्राइम के कारणों एवं बचाव की विस्तृत जानकारी दी।

तनु चौधरी ने बताया कि साइबर अपराध भी कई प्रकार के है जैसे कि स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, वायरस को डालना, किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना या किसी पर हर वक़्त नजर रखना आदि सामिल है। प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर गंगा सिंह, इस्पेक्टर क्राइम, डॉ इंदु शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती, डॉ निशी अवस्थी सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ़ सामिल रहा।

छात्राओं में अंशिका, रेनू, अक्षिता, खुशी पटेल, अदिति, शिवनी, अनामिका भारती, प्रियंका साहू आदि की सक्रिय सहभागिता रही।


असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
कार्यक्रम संयोजिका/ मीडिया प्रभारी
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button