गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग (समाजशास्त्र परिषद) द्वारा “बदलते परिवेश में परिवार एवं नातेदारी की भूमिका एवं दायित्व” विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ।
आज दिनाँक 04-10-2023 को समाजशास्त्र परिषद प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं निर्देशन में और प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल के संरक्षण में बदलते परिवेश में परिवार एवं नातेदारी की भूमिका एवं दायित्व” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे को नमन करते हुए किया गया।
प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल ने परिवार एवं नतेदारी की परिभाषा समझाते हुए परिवार के स्वरूप के बारे में बताया।
कहा कि सामाजिक सांस्कृतिक निरंतरता बनाए रखने के लिए नतेदारी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
परिवार कैसे बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को प्रभावित करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने परिवार एवं नतेदारी की भूमिका एवं दायित्व विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किसी भी सशक्त देश के निर्माण में परिवार एक आधारभूत संस्था है, परिवार से राष्ट्र और राष्ट्र से विश्व बनता है।
इसीलिए कहा गया है कि वसुधैव कुटुम्बकम् अर्थात सारी पृथ्वी हमारा परिवार है। ऐसी भावना के पीछे परस्पर वैमनस्य, कटुता,शत्रुता व घृणा को कम करना है।
वास्तव में परिवार मानव सभ्यता की अनूठी पहचान है, जो बच्चे के चरित्र निर्माण से लेकर व्यक्ति की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
डॉ इति अधिकारी ने छात्राओं को परिवार की मजबूती के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। डॉ शिल्पी तोमर ने बताया कि बदलते परिवेश में परिवार एवं नतेदारी का महत्व बढ़ रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित डॉ० निशी अवस्थी, डॉ शिल्पी शर्मा, डॉ वंदना वर्मा, डॉ उमा सिंह गौर, प्रीती वर्मा,पूनम सिंह, अनिता सिंह आदि सभी ने अपने विचारों से छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया।
छात्राओं में अपूर्वा सिंह, अक्षिता पटेल, खुशी पटेल, अंशिका, पूजा, अनामिका, आदि ने पोस्टर के माध्यम से नतेदारी एवं परिवार की भूमिका को दर्शाते हुए अपने विचारों को प्रस्तुत किया।
छात्राओं में अंशिका, वैष्णवी शंखधार, रेनू, अदिति, वैष्णवी, आदि सभी छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रहीं। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ इति अधिकारी एवं डॉ शिल्पी तोमर ने संयुक्त रूप से किया।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
कार्यक्रम संयोजिका/ मीडिया प्रभारी
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ