December 3, 2024

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाली गई जुलूस -ए -मोहम्मदी में शामिल अकीदतमंदों के लिए शहर के हर तरफ स्वागत में लोग खड़े थे। इस क्रम अनीस सिद्दीकी ने आरिफपुर नवादा स्थिति अपने आवास पर लोगों को अभिवादन किया। वहीं उनके द्वारा अकीदतमंदों के कोल्डड्रिंक व पानी का वितरण किया गया।

आज दोनों जहां के मालिक आका सल्लल्लाहो ताला व सल्लम के आमद का दिन है। आका की आमद पर दुनिया के सभी देशों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाई जाती है। चारों तरफ सलातो सलाम पढ़ा जाता है। देश के सभी कोनो में समाज में अमन चैन की दुआ जाती है।

इसलिए हम सभी को आका के बताए हुए हैं रास्ते पर चलने की जरूरत है। वहीं अनेकता में एकता कायम रखने की आवश्यकता है। हम सभी को इस संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे सभी को ईद मिलादुन्नबी का बहुत-बहुत मुबारकबाद पेश करते हैं।

इस मौके पर रिजवान सिद्दीकी, हस्सान सिद्दीकी,हिकमत सिद्दीकी,शरिक सिद्दीकी,असिम सिद्दीकी,हिकमत सिद्दीकी,वासिफ चौधरी, मुवाहिद सिद्दीकी,मुजाहिर सिद्दीकी,सकलैन सिद्दीकी,आजम सिद्दीकी आदि मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *