आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में एनसीसी के द्वारा चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी के कैडेट्स के साथ ही एनएसएस के स्वयंसेवी भी सम्मिलित हुए।
विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
सभी वॉलिंटियर्स को शपथ दिलाते हुए एनसीसी समिति के सदस्य एवम एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि विश्व पर्यटन के माध्यम से विश्व बंधुत्व को स्थापित किया जा सकता है। स्वच्छ पर्यटन स्थल से आर्थिक और सामाजिक विकास भी संभव है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए भारत में पहले से चिन्हित पर्यटन स्थलों के अतिरिक्त अन्य नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने की आवश्यकता है, जिनको स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी देश के युवाओं की है। डॉ सतीश सिंह यादव ने कहा कि स्वच्छ पर्यटन स्थल विदेशी सैलानियों को आकर्षित करते हैं जिससे विदेशी मुद्रा के रूप में देश के राजस्व में वृद्धि होती है।
इस अवसर संजीव कुमार शाक्य, शिवम पाल, पायल जादौन, सोनल राठौड़, शिखा मिश्रा, आकांक्षा, आराध्या, अनन्या ,संध्या, रूबी, नेहा, हिना, आयुष, सत्यम, अंकित, कृष्णपाल, दीपक यादव, शिव कुमार, शिवम दिवाकर, संजीव, ज्ञानेंद्र, आशुतोश,सौरभ कुमार, सौरभ सिंह,अंशिका सोलंकी, आर्यन गुप्ता,शगुन शर्मा, मुस्कान, इसराक अहमद, प्रमोद साहू, राखी आदि उपस्थित रहे।