आज 21 सितंबर 2023 को श्रीमती गिंदो देवी जी की पुण्यतिथि, गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में प्रोफेसर डॉ गार्गी बुलबुल के निर्देशन में कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं गिंदो देवी जी के चित्र पर माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम का आरंभ करते हुए प्राचार्या महोदया जी ने संबोधित करते हुए कहा कि गिंदो देवी जी बदायूं जिले की निवासी रही एवं उनका विवाह बचपन में हो गया परंतु वह कम उम्र में ही बाल विधवा हो गई।
संपन्न परिवार से होते हुए भी उनके शिक्षा अधिक नहीं हो पाई। उन्होंने अपनी दूर दृष्टि का परिचय देते हुए 1982 में बदायूं में प्रथम महिला महाविद्यालय की स्थापना की। उपप्राचार्या प्रो. डॉ.इंदु शर्मा तथा अन्य शिक्षिकाओं ने गिंदो देवी जी के चित्र पर फूल माला अर्पित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर इति अधिकारी ने किया,उन्होंने बताया कि श्रीमती गिंदो देवी जी बदायूं की समाज सुधारक रहीं एवं महिलाओं के विकास के लिए शिक्षा के माध्यम को चुना जिससे महिलाएं सशक्त हो एवं अपने जीवन में आगे बढ़े।इस अवसर पर डॉ निशी अवस्थी ,डॉ सोनी,डॉ शुभी,डॉ वंदना,डॉ अनीता,डॉ प्रीती,डॉ अवनीशा आदि सभी शिक्षिकाएं उपस्थिति रहीं ।