आज गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के अंतर्गत ‘हिंदी की वर्तमान स्थिति और भावी संभावनाएं’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल ने की। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सरला चक्रवर्ती, डॉ.निशि अवस्थी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ.सरला चक्रवर्ती ने कहा कि हिंदी भारत को एक सूत्र में पिरोने वाली भाषा है अगर देश में एकता, समानता और उन्नति लाना है तो हिंदी को पूर्णतः अपनाना होगा।
डॉ निशि अवस्थी ने हिंदी की गौरवशाली परम्परा पर विचार प्रस्तुत किया और अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया।
अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में प्राचार्या जी ने कहा कि हिंदी को बचाना है तो सबसे पहले उसकी बोलियों को बचाना होगा तभी हिंदी का अस्तित्व कायम रहेगा। कार्यक्रम का संचालन निशा साहू ने किया।
इस अवसर पर डॉ. इति अधिकारी , शिल्पी शर्मा, प्रीति वर्मा,डॉ.शुभी भसीन, डॉ. पूनम सिंह,डॉ.अनीता सिंह, डॉ. सोनी मौर्या, अवनिशा वर्मा, डॉ शिल्पी तोमर एवं अन्य शिक्षिकाओं समेत छात्राओं की उपस्थिति रही।