November 21, 2024

प्लास्टिक प्रदूषण पर पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर पर्यावरण हेतु किया जागरूक
आज गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में कैप्टन इंदु शर्मा के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।

साथ ही जीवन में प्लास्टिक प्रयोग से होने वाली हानि के बारे में भी कैडेट्स ने अपने विचार व्यक्त किये तथा संकल्प भी लिया कि प्लास्टिक कम से कम प्रयुक्त करेंगे।एनएसएस अधिकारी डा इति अधिकारी ने बताया कि प्लास्टिक हमारे जीवन की अनिवार्यता सी हो गई है परंतु इससे होने वाले नुकसान दूरगामी है अतः हमें इसको अपने निजी जीवन से दूर करना ही होगा।

मनुष्य ही नहीं जानवर भी बीमार होकर अकाल मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं। प्राचार्या डा गार्गी बुलबुल ने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के लिए जहर है , प्लास्टिक की थैलियो में खाने पीने की चीजों खास तौर से गर्म चीज रखने से उसके जो पार्टिकल्स है वह हमारे शरीर में पहुंचकर बहुत सी बीमारियों को जन्म देते हैं यहां तक की कैंसर का भी खतरा रहता है। हमें प्लास्टिक को अपने जीवन में इग्नोर करने का प्रयास करना चाहिए।

डा शुभी भसीन ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्लास्टिक हमारे जीवन में जहर घोलने का कार्य कर रही हैं। प्लास्टिक के बिना ही जीवन जीने की आदत डालनी होगी। कैप्टन (डॉक्टर )इंदु शर्मा ने भी कहा कि ” पुनीत सागर अभियान ” प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम को साकार करने में एनसीसी कैडेट्स ने सराहनीय योगदान दिया है । कैडेट्स ने समुद्र तटों और नदियों के किनारो पर जमा प्लास्टिक के कचरे को हटाकर पर्यावरण को स्वच्छ और मानव जीवन के अनुकूल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें युवा वर्ग को जागरूक करना ही होगा। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनिया द्वितीय स्थान ललितेश चौधरी एवं तृतीय स्थान सुरभि ने प्राप्त किया । कार्यक्रम में वर्षा कुमारी, दीक्षा, शिवांगी शर्मा ,शिवानी वर्मा ,ललितेश चौधरी, सोनिया ,वैष्णवी ,कविता पाल आदि छात्राएं उपस्थित रही।

IMG-20230907-WA0227.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *