November 21, 2024

राष्ट्र और समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका महत्त्वपूर्ण।

वयोवृद्ध शिक्षकों का सम्मान एक अच्छी परम्परा।

जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे शिक्षक दिवस के अवसर पर दस पचहत्तर वर्ष से अधिक आयु के शिक्षकों के सम्मान में समारोह का आयोजन संगठन के शिवपुरम बदायूं स्थित मुख्यालय पर मार्गदर्शक एच एल झा की अध्यक्षता में अध्यक्ष/संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के संयोजन में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

समारोह में गंगादीन इंटर कॉलेज नवीगंज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सौ वर्षीय सी पी सक्सेना, सेवानिवृत प्रवक्ता ८१ वर्षीय रामचंद्र सिंह राठौर, ,७८ वर्षीय रामपाल श्रीवास्तव, पचहत्तर वर्षीय सुबेदार सिंह, पचहत्तर वर्षीय एच एल झा, सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य उमेश कुमार सिंह को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने शाल, माला व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र और समाज का निर्माण करता है, वह सम्पूर्ण जीवन आदर का पात्र रहता है। वयोवृद्ध शिक्षकों का सम्मान कर संस्था द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया है।

 

जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के अध्यक्ष/संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि समाज मे बढ रही नकारात्मकता के कारण शिक्षक के सम्मान और प्रभाव में कमी समाज के लिए घातक है। शिक्षक को सदैव सम्मान प्रदान करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। माता पिता के बाद शिक्षक ही सबका शुभ चिंतक होता है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक एम एल गुप्ता, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, प्रदेश समन्वयक डॉ सुशील कुमार सिंह, जिला समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद गुप्ता, प्यारेलाल, नेत्रपाल, ओमकार सिंह आदि की सहभागिता रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *