JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचाररचना

रिश्ते सदा बनाये रखना, देना सबको सदा सम्मान।

शीर्षक- मेरा भाई

खुशनशीब बहन होती है, जिसके सिर हो भाई का साथ।

ईश्वर से विनती है इतनी, भाई तू रहना सदा मेरे साथ।।

शिव ने मेरा संसार सुंदर कर दिया।

जब माँ ने तुझे मेरी गोद में रख दिया।।

मुझको मिला एक प्यारा भाई।

मेरे जीवन में खुशियाँ छाई।।

हर पल छेड़े, तकरार करे।

तू सबसे ज्यादा मुझे प्यार करे।।

साथ में खेले- साथ में खाये,

साथ में बाँटा हमने प्यार।

भाई – बहन का प्यार बढ़ाने,

आया राखी का त्योहार।

तू हिम्मत है तू ही सहारा।

तू मुझको है जान से प्यारा।।

महादेव से दुआ यही है, बना रहे हममें ये प्यार।

शिव- कृपा से बना रहे, हम सबका प्यारा परिवार।।

भाई तू खुश रहना सदा, रखना हरदम मेरा मान।

रिश्ते सदा बनाये रखना, देना सबको सदा सम्मान।।

( स्वरचित- संध्या मिश्रा “मयूरी”)

(इंडोरामा, महू, m. P.)

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button