आज गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में महाविद्यालय में कैप्टन इंदु शर्मा के निर्देशन में कैडेट्स ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण कर एनसीसी स्थापना का 75 वां वर्ष हर्षोल्लास पूर्वक मनाया।
एनसीसी प्रभारी कैप्टन इंदु शर्मा ने कैडेट्स को बताया कि एनसीसी , जिसकी स्थापना 1948 में हुई थी, यह राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता के 75 वर्ष पूरे होने पर गौरव पूर्ण परंपरा के साथ हमारी आजादी की याद दिलाती है जिसमें हमारे शहीदों ने देश की स्वतंत्रता की कीमत अपने जीवन से चुकाई थी। 75 वर्षों के समर्थन और प्यार के लिए राष्ट्र के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए अपने युवाओं को शांति, सद्भाव और शक्ति का दूत बनाने का संदेश देती है।
प्राचार्या डॉक्टर गार्गी बुलबुल ने कैडेट्स को प्रेरणा देते हुए कहा कि एनसीसी अनुशासन और देशभक्ति का संचार कर हमें देश के प्रति समर्पित जीवन का संदेश देती है। इस अवसर हमारे प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने 75 रुपए मूल्य का एक स्मारक सिक्का भी जारी किया। और PM मोदी ने एक स्पेशल डे कवर भी जारी किया।
19 देशों के 196 अधिकारी और कैडेट्स भी समारोह का हिस्सा बने। कॉलेज में सेकंड और 4th सेमेस्टर की परीक्षाओं के बावजूद भी कैडेट्स ने एनसीसी के प्रति अपनी अभिरुचि प्रदर्शित करते हुए इस प्रोग्राम में पूरे लगन एवं उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर वैष्णवी, वर्षा कुमारी ,नैना, शीतल देवी, शिवांगी शर्मा, पूजा ,राधा एवं कविता पाल उपस्थिति रही।