November 22, 2024

पूरी दुनिया के विश्वविद्यालयों एवं उच्च शोध संस्थानों में रिसर्च कर रहे शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची अमेरिका की स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय ने जारी किया है जिसमें राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं में कार्यरत आईआईटी बीएचयू के रिसर्च फेलो रहे डॉ सचिन राघव को स्थान प्राप्त पर राजकीय महाविद्यालय बदायूं में हर्ष व्याप्त है। महाविद्यालय के शिक्षकों एवम छात्र छात्राओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ सचिन को बधाई दी।

अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने दुनियाभर के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की एक सूची जारी की है। प्रति वर्ष जारी होने वाली सूची में डेटाबेस में मानकीकृत उद्धरण संकेतों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों के दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिक शामिल किए जाते हैं, जिसमें शामिल भारतीय वैज्ञानिक आधिकांश भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) और अन्य शीर्ष संस्थानों से होते हैं।

राजकीय महाविद्यालय बदायूं में गणित विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में विगत 3 वर्षों से सेवा दे रहे डॉक्टर सचिन राघव के शोध पत्र दुनिया के शीर्ष ख्याति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय रिसर्च जनरल में प्रकाशित होते रहते है, जिसकी समीक्षा विश्व स्तर पर होती रहती है।आईआईटी बीएचयू से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त करने के बाद भी डॉक्टर सचिन राघव का शोध कार्य अनवरत जारी है।

डॉक्टर सचिन राघव को शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि सचिन राघव महाविद्यालय के अनमोल रत्न हैं जो बदायूं जनपद का नाम दुनिया में रोशन कर रहे हैं। राजकीय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ एसपी खरे, डॉ प्रमोद कुमार वार्ष्णेय ,डॉ दिलीप कपूर, डॉ धीरेन्द्र, डॉ एसके श्रीवास्तव, डॉ परवेज शमीम आदि ने भी हर्ष व्यक्ति करते हुए बधाई दिया है।

कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार, डॉ बबिता यादव,डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ संजीव राठौर, डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ नीरज कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ दिलीप वर्मा, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ हुकुम सिंह,डॉ सरिता यादव, डॉ सारिका शर्मा, डॉ ज्योति बिश्नोई, डॉ राजधारी यादव, डॉ मिथिलेश कुमार आदि ने बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *