November 1, 2024

शहीद पार्क से गांधी उद्यान तक तिरंगा मार्च निकालेगे पचहत्तर सूचना /सामाजिक कार्यकर्ता।

जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को ११:०० बजे दिन मे, भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के पचहत्तर सूचना/सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अध्यक्ष/ संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के नेतृत्व में शहीद पार्क बदायूं से गांधी उद्यान बदायूं तक तिरंगा मार्च निकाला जायेगा।

मार्च मे सहभागिता करने वाले सूचना/सामाजिक कार्यकर्ताओं की श्वेत कमीज, टोपी व राष्ट्रीय ध्वज सहित उपस्थिति अपेक्षित है।

# वर्षा की स्थिति में छाता लेकर आवे।

तिरंगा मार्च संयोजन मंडल:
*********************
१- सतेंद्र सिंह गहलौत, जिला समन्वयक
२- आर्येंद्र पाल सिंह, तहसील समन्वयक
३- विनोद गुप्ता, ब्लाक समन्वयक कादरचौक

Ad
Ad

जय हिंद !

राम गोपाल
केंद्रीय कार्यालय प्रभारी
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)

।। रिश्वत देना पाप है, रिश्वत लेना महापाप है ।।
।।शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।।

IMG_20230813_124830-1024x459.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *