November 21, 2024

बदायूँ : 11 अगस्त। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह के साथ तहसील दातागंज के अंतर्गत पथरामई तटबंध का निरीक्षण किया।

गंगा नदी का जलस्तर तटबंध तक आ गया है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। डीएम ने निर्देश दिए कि अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था कर बचाव कार्य चलाया जाए। ंपर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कर ली जाए जिसमें रात में भी सुरक्षा कार्य होता रहे।

Ad
Ad

डीएम ने निर्देश दिए कि तटबंध पर पर्याप्त मिट्टी एवं पत्थर की व्यवस्था रहे। देखरेख के लिए रात-दिन की ड्यूटी लगाई जाए। गंगा नदी में चल रहे लगातार अधिक जलप्रवाह के कारण उसहैत तटबंध ग्राम पथरामाई के पास नदी की धारा ने तेजी से परिवर्तन किया है।


अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड उमेश चंद्र ने अवगत कराया कि नदी का लूप अपस्ट्रीम से लगभग 500मी० शिफ्ट होते हुए डाउन स्ट्रीम में आ गई है। इस परवर्तन के कारण तटबंध के किमी 13.740 पर स्थित शैंक़ पर नदी की धारा सीधा लंबवत टकरा रही है।

Ad
Ad

जिस कारण शैंक पर नदी का अत्यधिक दवाब बना हुआ है और कटान हो रहा है जिसे कार्य स्थल पर पोर्कुपाइन, ई०सी० बैग्स, नायलॉन किट ट्री ब्रांचेस, गाबियान रोप क्रेट, आगरा कट स्टोन आदि का प्रयोग करते हुए, दिन रात फ्लड-फाइटिंग के कार्य कराकर सुरक्षित रखा जा रहा है।


इस संवेदनशील स्थित का संज्ञान लेते हुए, जिलाधिकारी द्वारा कटान स्थल का निरीक्षण किया गया तथा बाढ़ खण्ड बदायूं के अधिकारियों को लगातार दिन रात निगरानी रखते हुए तथा प्रशासन से आवश्यक सहयोग लेते हुए यथा आवश्यक कार्य कराने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *