November 23, 2024
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने जनपद हमीरपुर भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाए जाने हेतु आवश्यक सामग्री युक्त 170 किटों का वितरण किया।
इसके साथ ही 124 स्वयं सहायता समूह को  कैश क्रेडिट लिमिट के तहत 1.86 करोड़ रुपए व प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए।
राज्यपाल जी ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण दौरान 50 आयुष्मान कार्ड, क्षय रोगी हेतु 60 पोषण पोटली का वितरण किया।
जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाये जाने में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु जे0के0 सीमेंट, रिमझिम इस्पात, हिंदुस्तान युनिलीवर के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र तथा राजकीय व निजी चिकित्सालय के चिकित्साधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस दौरान राज्यपाल जी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन तथा कलेक्ट्रेट परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपण भी किया गया।
 राज्यपाल ने में जिला चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया तथा वहां भर्ती मरीजों का हाल जाना तथा मरीजों को अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।
जिला महिला चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों का हाल जाना तथा मरीजों को अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर उन्होंने वहां भर्ती 28 मरीजों को फल भी वितरित किए।
जिला चिकित्सालय सभागार में आयुष्मान योजना के अंतर्गत 50 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड तथा 50 TB के मरीजों को पोषण पोटली का वितरण तथा कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
 राज्यपाल ने इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में रुद्राक्ष का पौध रोपण किया।
जनपद  में संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा की। उनहोंने मॉडल ग्राम कार्यक्रम के अंतर्गत सभी गांव के पात्र व्यक्तियों को संबंधित योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया तथा टीवी निगरानी तंत्र एवं टीवी पोर्टल लॉन्च किया।
राज्यपाल जी ने जनपद हमीरपुर के पर्यटन, संस्कृति, इतिहास से संबंधित विभिन्न स्थलों के विवरण व महत्व संबंधित कॉफी टेबल बुक “संकल्प“ का विमोचन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *