November 22, 2024

डीएम ने की स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यां की समीक्षा
कार्य न करने वाली संस्थाओं को जारी की जाएगी चेतावनी।

बदायूँ :

जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गयी। डीएम ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण न कराने वाली संस्थाओं को चेतावनी जारी की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा सभी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि गुणवत्तापूर्वक कार्य पूर्ण कराते हुये हस्तगत की कार्यवाही अमल में लायी जाये।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय ने बताया कि कार्यदायी संस्था यू0पी0सी0एल0डी0एफ को आबंटित 50 भवन विहीन उपकेन्द्र का निर्माण कार्य में केवल 18 उपकेन्द्रों में कार्य पूर्ण हो पाये हैं शेष बचे उपकेन्द्रों का निर्माण 3 माह में शत प्रतिशत कराने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही ब्लाक हेल्थ यूनिट का कार्य भी 03 माह में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

कार्यदायी संस्था हाईट्स की आपत्ति 5 नग 06 बेडेड वार्ड, 11 नग 20 बेडेड का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है को विभाग को हस्तगत कराने के साथ 01 नग 42 बेडेड आई0सी0यू0/डी0एच0यू0 वार्ड के 06 माह के अन्दर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड की आपत्ति 18 नग 6 बेडेड वार्ड में निर्माण हेतु आगणन प्रेषित करने तथा 08 नग 06 बेडेड वार्ड जहां पर मानक अनुरूप भूमि उपलब्ध थी, का अभियन्ता द्वारा भ्रमण कर उपलब्ध आगणन का प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराये जा रहे डिस्ट्रिक ड्रग वेयर हाउस का निर्माण 01 माह के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सनोज मिश्रा, डीपीएम केके शर्मा, आर0सी0एस0, नोडल अधिकारी पी0एम0 अभीम, ई0सी0आर0पी0 जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला कम्युनिटि प्रोसेस प्रबन्धक, कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, हाईट्स, यू0पी0सी0एल0डी0एफ के प्रतिनिधि व अरविन्द राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *