November 22, 2024

विश्व जनसंख्या दिवस एवं पर्यावरण सुरक्षा पौधारोपण पखवाडा के अंतर्गत, गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्राचार्या प्रोफ़ेसर गार्गी बुलबुल के निर्देशन में विचार गोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर निबंध लेखन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ,जिसके अंतर्गत छात्राओं ने “विश्व की बढ़ती जनसंख्या एक चुनौती”पर निबंध लिखा।

पर्यावरण पौधारोपण के अंतर्गत छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या महोदया ने कहा कि वृक्षारोपण के पीछे का कारण ज्यादातर वनों को बढ़ावा देना, भूनिर्माण और भूमि सुधार है। वृक्षारोपण के सबसे सामान्य उद्देश्यों में से एक वनों को बढ़ावा देना है।

पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि वन कटने का मुख्य कारण बढ़ती हुई जनसंख्या है,इस दिन को मनाने का उद्देश्य बढ़ती आबादी से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है। दुनियाभर में बढ़ती आबादी कई गंभीर समस्याओं का कारण बनती जा रही है।

किसी भी देश की जनसंख्या मानव संसाधन के तौर पर उसके लिए उपयोगी हो सकती है, पर अनियंत्रित हो रही जनसंख्या उस देश के लिए परेशानी का बड़ा कारण भी बन सकती है।जिससे देश में अशिक्षा, बेरोजगारी और गरीबी बढ़ा रही है। देश में बढ़ती जनसंख्या से निपटने के लिए “जागरूकता”आवश्यक है।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *