November 22, 2024

मंडलायुक्त, एडीजी ने किया कछला घाट का निरीक्षण, लिया व्यवस्थाओं का जायजा। 

कावड़ यात्रा के संबंध में सभी तैयारियां समय से पूर्ण कराएं-मण्डलायुक्त

कछला घाट में सभी नौका संचालकों का कराएं पंजीयन, बिना पंजीयन के ना संचालित हो नौका-मंडलायुक्त

 

बदायूँ : 01 जुलाई। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को जनपद के कछला घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि कछला घाट में संचालित नौका संचालकों का पंजीयन कराया जाए तथा बिना पंजीयन के कोई भी नौका संचालित ना हो। उन्होंने कावड़ यात्रा के संदर्भ में सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नौका भ्रमण कर क्षेत्र का जायजा भी लिया।

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कछला घाट में दोनों तरफ के घाट को निरीक्षण के दौरान पार्किंग, प्रकाश, बैरिकेडिंग, गोताखोर एवं साफ सफाई आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए, वहीं क्षेत्र वासियों द्वारा अवगत कराया गया की कावड़ यात्रा के दौरान जाम की स्थिति रहती है तथा स्पीड ब्रेकर से दुर्घटनाएं भी होती हैं जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जाम से निजात के लिए प्लान बनाने तथा स्पीड ब्रेकर को अस्थाई तौर पर हटाने के निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान कछला घाट में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाए।ं उन्होंने कहा कि पहले से अच्छी तैयारियां इस बार की जाए ताकि कावड़ यात्रा कांवड़ियों के लिए सुगम बन सके। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों पर पैचिंग की आवश्यकता है वहां पर तत्काल पैचिंग कार्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालुओं के डूबने की घटनाएं ना हो इसलिए गोताखोरों व फेंसिंग आदि की व्यवस्थाएं की जाएं।

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान कोई भी शिविर बिना अनुमति के संचालित नहीं होगा तथा सभी शिविर सड़क के एक ही तरफ हो इसकी व्यवस्थाएं कराई जाए। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

एसएसपी ओपी सिंह ने कहां की बाईपास मोड़, छोटे-बड़े सरकार मोड़, बिनावर मोड़ आदि मोड़ों पर बैरिकेडिंग व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं तथा आवश्यकतानुसार रूट को डाइवर्ट भी किया जाता है, ताकि आमजन व कांवड़ियों को परेशानी ना हो।

इस अवसर पर एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा, पुलिस महानिरीक्षक बरेली राकेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत कछला जगदीश सिंह, ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य अधिकारीगण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *