November 21, 2024

9 जून से प्रारंभ हुई आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया-जिलाधिकारी

बदायूँ : 21 जून। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र अगस्त, 2023 हेतु प्रवेश की प्रक्रिया दिनांक 09 जून 2023 से प्रारम्भ हो गयी है, जिसका प्रचार-प्रसार विभागीय स्तर पर आई०टी०आई० चलो अभियान को संचालित कर किया जा रहा है। आई०टी० आई० चलो अभियान कार्यक्रम की सफलता हेतु यह आवश्यक है कि जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों/कार्यालय के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि सुदूर ग्रामीण अंचलों के युवा भी लाभान्वित हो सके।

उन्होंने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा और तकनीकी कौशल व्यक्ति के साथ-साथ समाज व देश के समावेशी विकास की रीढ़ है। व्यक्ति के लिये मात्र शिक्षित होना पर्याप्त नहीं है,बल्कि आजीविका के लिये हुनरमन्द व तकनीकी शिक्षा से सम्पन्न होना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मेक इन इण्डिया, स्टार्ट-अप एण्ड स्टैन्ड-अप तथा डिजिटल इण्डिया आदि योजनाओं की सफलता का ऊर्जा स्रोत व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल प्रशिक्षित युवा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास एवं अवस्थापना सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कटिवद्ध है, जिसके माध्यम से उत्पन्न होने वाले रोजगार के अवसरों से प्रशिक्षित युवा जनशक्ति की आपूर्ति प्रदेश के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा प्रशिक्षित युवाओं के माध्यम से की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सृजित हो रहे रोजगार के अवसरों के अनुकूल प्रशिक्षण की सुविधा हेतु राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की उपयोगिता स्वतः सिद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *