वैदिक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की गृहविज्ञान शिक्षिका व क्राफ्ट प्रशिक्षिका अलका गुप्ता ने ग्रीष्मावकाश होने से पहले शनिवारीय हस्तकला कार्यशाला में छात्राओं को शादी विवाह मे प्रयोग होने वाले सजावटी सामान बनाने सिखाये।
प्रशिक्षिका अलका गुप्ता ने बताया कि आजकल शादी का सीजन चल रहा है। जिसमे होने वाली रस्मे जैसे हल्दी , मेहंदी आदि कार्यक्रम मे हस्तनिर्मित सजावटी सामान खूब चलन में है। यह सामान बाज़ार मे 250 से 500 रुपये तक मे मिल रहा है। जबकि छात्रायें इन्हे स्वयं मात्र 20-25 रुपये में तैयार कर सकती है।
ये सामान ऑर्डर पर या पहले से बनाकर बाज़ार मे बिक्री करके बालक – बालिकाये व महिलाये धन कमा सकती हैं। इसी उद्देश्य से बालिकाये व महिलाओ को स्वरोजगार कि ओर अग्रसर करने व उन्हे स्वावलम्बी बनाने के लिए हस्तकला कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। जिसमे बालिकाएं खूब उत्साहपूर्वक सीखती है।
इस कार्यशाला मे हल्दी , मेहंदी के टैग, दूल्हा, दुल्हन के टैग , हल्दी व मेहंदी कि थाली सजाना सिखाया। वह गृहविज्ञान के शिक्षण के अंतर्गत भी समय समय पर कई प्रोजेक्ट कार्य , पेंटिंग, कढ़ाई, सिलाई भी सिखाती रहती हैं। और यह सामान वेस्ट मटेरियल से बनाया जाता है। जिससे रिसाइकिलिंग को भी प्रोत्साहन मिलता है।