संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी की शिक्षाविद् व गणमान्य नागरिकों के साथ चर्चा -परिचर्चा।
संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान (महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली ) में आज प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।चाय पर चर्चा कार्यक्रम में सहसवान व आस पास के इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, शिक्षक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
चर्चा परिचर्चा के मध्य प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने महाविद्यालय में संचालित कोर्सेज के बारे मे बताते हुए विद्यार्थियों के भविष्य को सही मार्ग चुनने हेतु प्रेरित करने व आगामी सत्र के बारे में अवगत कराया।
प्रमोद इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री रामचन्द्र बिंद जी, जनता आदर्श इण्टर कालेज खितौरा के गोविंद कुमार सिंह, अनिल मैमोरियल कालेज खितौरा के प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह,
माधवराम इण्टर कालेज उघैती के सुरेन्द्र पाल शर्मा, पन्ना लाल इण्टर कालेज सहसवान के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सक्सेना व माधवराम इण्टर कालेज उघैती के प्रबंधक अर्पित शर्मा के साथ शिक्षक वर्ग में नेहरू इण्टर कालेज सहसवान से शब्बो,नज्मोसहर, नसीम अहमद खान,भवेश चांडक,हृदेश चन्द्र,परवेज अख्तर,राजेश कुमार शर्मा, विजेन्द्र कुमार शर्मा, पत्रकार योगेन्द्र, बुद्धदेव ने अपने अपने विचारों से अवगत कराया।
महाविद्यालय परिवार में डॉ आलोक दीक्षित,डॉ रजनी गुप्ता, डॉ ब्रह्मसरूप,डॉ टेकचंद, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ नीति सक्सेना, डॉ सौरभ नागर, डॉ राजेश सिंह, डॉ नवीन कुमार, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी,डॉ मुरली धर मित्रा, मनोज कुमार आदि की गरिमामयी उपस्थिति व सक्रिय सहभागिता रही।
वालिंटियर राधिका, मुस्कान, इमदाद सैफी,फरगब अली आदि उपस्थित रहे।
मीडिया सह-प्रभारी
डॉ शुभ्रा माहेश्वरी
असिस्टेंट प्रोफेसर
हिन्दी