आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में महिला प्रकोष्ठ के द्वारा “घरेलू हिंसा : समस्या और समाधान विषय” पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम विजेता बीए प्रथम सेमेस्टर की चेतना तिवारी रही। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की संयोजक एवम महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ बबिता यादव ने बताया कि महिलाओं पर घरेलू हिंसा का कहर बढ़ता जा रहा है, जो समाज,शासन प्रशासन व कानून की नजर में नहीं आता। अशिक्षित महिलाएं घर में ही हिंसा का शिकार होती रहती हैं और लोकलाज के कारण कानून का सहारा नहीं लेती।
निबंध प्रतियोगिता में दूसरा स्थान एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी छाया को प्राप्त हुआ जबकि तीसरे स्थान पर बीए तृतीय वर्ष की पारुल गुप्ता रही।
प्रथम विजेता चेतना तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय में स्थापित महिला प्रकोष्ठ के द्वारा हम सभी छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया जाता है।
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अंग्रेजी की विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति विश्नोई एवं रसायन विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉक्टर सारिका शर्मा ने सहयोग प्रदान किया।