November 6, 2024

 आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना की लक्ष्मीबाई इकाई का अंतिम एक दिवसीय शिविर संपन्न हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबिता यादव के नेतृत्व में छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया, तत्पश्चात मतदाता जागरूकता रैली निकालकर आवास विकास ए ब्लॉक के निवासियों को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

रैली को प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली वापस आकर महाविद्यालय के सभागार में गोष्ठी में तब्दील हो गई।बौद्धिक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि एनएसएस की समस्त स्वयंसेविकाएं मतदाताओं को जागरूक करते हुए स्वयं का मतदान भी सुनिश्चित करें।

उन्होंने प्रत्याशियों के प्रलोभन से दूर रहकर मतदान करने की अपील किया। डॉ प्रेमचंद्र चौधरी ने स्वच्छता, नारी स्वावलंबन, पर्यावरण संरक्षण आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ चौधरी ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य भी है, जब भी मतदान का अवसर मिले तो अनिवार्य रूप से सोच समझकर मतदान करना चाहिए।

इस अवसर पर इस अवसर पर शिल्पी सिंह, भूमि मिश्रा,सेजल मिश्रा,शीतल गुप्ता, सोनल राठौर, एकता सक्सेना, दीक्षा, निधि,नीतू शर्मा,आस्था राजपूत,छाया, रक्षिता, दिशा पराशर, प्रियंका,नेहा, साक्षी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *