डा अंबेडकर सामाजिक न्याय के निर्माता …सांसद डा संघमित्रा मौर्य
बदायूं 14 अप्रैल। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं के तत्वावधान में डा भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह का आयोजन, चंद्रिका देवी कालेज के सभागार में किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ बदायूं की सांसद डा संघमित्रा मौर्य एवं जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने डा अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, इस अवसर पर सांसद संघमित्रा मौर्य ने डा अंबेडकर के जीवन दर्शन पर वक्तव्य देने वाले युवाओं और वक्ताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।साथ ही गंगा स्वच्छता और जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
सांसद डा संघमित्रा मौर्य ने डा भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन दर्शन पर बोलते हुए कहा कि डा अंबेडकर सामाजिक न्याय और सामाजिक समता के निर्माता थे , आज समाज में महिला पुरुष, ऊंच नीच, संपन्न और कमजोर के बीच जो समानता है वह अंबेडकर जी द्वारा बनाए गए संविधान की वजह से ही है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी ने जिन कुरीतियों, सामाजिक अपमान एवं सामाजिक विषमताओं का सामना किया,आगे चलकर उन विषमताओं और असमानताओं का जड़ से उन्मूलन किया और समाज के कमजोर, दलित,पिछड़ों और महिलाओं को समाज में समानता का दर्जा दिलाकर अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचय दिया। सांसद ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें डा अंबेडकर जी से प्रेरणा लेकर समाज और देश के विकास के लिए सतत प्रयास करने चाहिए। उन्होने बेटियों को देश की सेवा में आगे आने हेतु उनका उत्साह वर्धन किया।
जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने अपने संबोधन में कहा की देश के संविधान में जो समरसता, समानता और महिला सशक्तिकरण की व्यवस्था बाबा साहब देकर गए वो आज भी प्रासंगिक है अतः हमें संविधान और बाबा साहब द्वारा बनाए गए उद्देश्यों के अनुसार राष्ट्र के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान कर राष्ट्र के नवनिर्माण का चिंतन करना चाहिए। उन्होंने सविधान को ही गीता बाइबल और कुरान बताया।
कार्यक्रम के पूर्व में डीपीओ नमामि गंगे श्री अनुज प्रताप सिंह ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समय समय पर महापुरुषों के जीवन दर्शन से युवाओं को अवगत कराया जाता है ताकि युवा प्रेरणा लेकर , स्वतः, समाज और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान करें।
डा अंबेडकर जयंती समारोह को प्रमुख रूप से चंद्रिका देवी कालेज के प्रबन्ध निदेशक आरएस मिश्रा, एपीएस संजीव श्रीवास्तव, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के निदेशक सुधीर यादव, वरिष्ठ युवा लीडर रवेंद्र पाल सिंह, रिंकी शर्मा, धीरेंद्र शर्मा, कु दृष्टि, कु पुष्पा, कु विनीता, आशीष कुमार, सुमित कुमार, तेजेंद्र सिंह, रिषभ ठाकुर, राकेश कुमार एवं अन्य अतिथियों एवं युवाओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत नमामि गंगे परियोजना के अंर्तगत आयोजित ग्राम स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता युवाओं, सभी वक्ता युवाओं एवं अतिथियों को सांसद द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह एवं डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह डीपीओ ने किया।