November 23, 2024

बदायूँ : 05 अप्रैल। जनपद की तहसील दातागंज के अंतर्गत ग्राम सैंजनी में महिला पीएसी बटालियन के आवासीय एवं अनावासीय के भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। 50 करोड रुपए से अधिक धनराशि की इस परियोजना में ईपीसी मोड की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रदीप कुमार एवं पीडब्ल्यूडी बरेली की सहायक अभियंता तनुजा व अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित हुई।

बैठक में डीएम ने पाया कि निर्माण कार्य की गति बहुत धीमी है। आवासीय निर्माण की भौतिक प्रगति में 25 के सापेक्ष 16 प्रतिशत है एवं अनावासीय निर्माण की भौतिक प्रगति में 35 के सापेक्ष 35.12 प्रतिशत होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की है। डीएम ने निर्देश दिए है कि निर्माण सामग्री बढ़ाएं, श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य को निर्धारित समय से पूर्ण किया जाए। निर्माण कार्य मानक अनुसार गुणवत्तापूर्वक किए जाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग एवं कार्यदायी संस्था आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें, किसी भी लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *