November 22, 2024

सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण व विधिक सहायता शिविर आयोजित।

उपभोक्ताओं को अधिकारों से परिचित कराने हेतु चलेगा जन जागरण अभियान।

जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल के नेतृत्व में 192 वें सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण व विधिक सेवा शिविर का आयोजन विकास खंड सालारपुर के ग्राम बादल में तहसील समन्वयक राम लखन के संयोजन में किया गया साथ ही उपभोक्ताओं, महिलाओं, श्रमिकों, पूर्व सैनिकों, शिक्षकों की सहायतार्थ विधिक सहायता शिविर भी आयोजित किया गया । सर्वप्रथम राष्ट्र राग “” रघुपति राघव राजाराम …….”” का कीर्तन किया गया तदांतर ध्येय गीत “”जीवन में कुछ करना है तो ………”” एम एल गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के संस्थापक/ अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि नागरिकों को संगठन से जोड़ने के प्रयास करें। आर टी आई एक्टिविस्ट लोकहित के विषयों पर निरंतर सुचनाएं मांगते रहे। सूचना अधिकार को निष्प्रभावी बनाने वाले जन सूचना अधिकारियो के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत अभियाेग पंजीकृत करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे। नागरिकों को उपयोगी पोर्टल, ऐप और हेल्पलाइन से परिचित कराने के लिए जनपद में जनजागरण के सौ कार्यक्रम आयोजित किए जाने का संकल्प लिया गया है। सरकारी कार्यालयों में आर टी आई रजिस्टर एवम जनहित गारंटी कानून रजिस्टर उपलब्ध नहीं हैभ्रष्ट कार्मिक सामाजिक कार्यकर्ताओं की मानहानि में लगे हैं ऐसे अधिकारियों के बारे में जिलाधिकारी से मिलकर अवगत कराया जायेगा।

श्री राठोड़ ने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था को निष्प्रभावी कर दिया गया है। ग्राम पंचायत की नियमित बैठके नही होती है, समितियां निष्क्रिय हैं, जन्म मृत्यु रजिस्टर, परिवार रजिस्टर, सम्पत्ति रजिस्टर, विकास कार्यों का रजिस्टर जैसे अभिलेख ग्राम पंचायतों में उपलब्ध नहीं हैं। जिम्मेदार अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। उपभोक्ताओं को बिल नहीं दिए जाते है, मांगने पर उत्पीड़न किया जाता है। उपभोक्ता के हित में जन जागरण अभियान शुरू कर दिया गया है। आगामी चुनावों में उपभोक्ता ही चुनावी मुद्दा बनेगा।


नागरिकों को सूचना कानून, जनहित गारंटी कानून, उपभोक्ता कानून के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कानूनों के उपयोगी प्रावधानों से परिचित होना आवश्यक है। समस्यायों के समाधान के लिए एक वृहद तन्त्र बनाया गया है , फिर भी नागरिक समस्या ग्रस्त हैं, नौकरशाही ने शिकायत निवारण तंत्र को पूरी तरह विफल कर दिया है, सिर्फ शिकायतो का निस्तारण किया जा रहा है , समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। शासनादेश का उल्लंघन कर आरोपी अधिकारियों को ही जांच सौंपी जाती है। आर टी आई रजिस्टर किसी भी सरकारी दफ्तर में नहीं है।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मार्गदर्शक एम एल गुप्ता, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, सह केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह , जिला समन्वयक सत्येन्द्र सिंह गहलोत, तहसील समन्वयक बदायूं रामलखन, तहसील समन्वयक सहसवान आर्येंद्र पाल सिंह, प्रमोद कुमार,हरीश कुमार,बादाम सिंह  निर्भान सिंह, अवनीश यादव, धनपाल सिंह, अनिल प्रताप, नेत्रपाल, कृष्ण गोपाल, रविंद्र सिंह, नवीन कुमार यादव, अरविंद यादव, पीयूष यादव, सतेन्द्र यादव, प्रदीप यादव, महेंद्रपाल,वीरपाल, ओमपाल सिंह, बादाम सिंह फौजी, सोवरन सिंह आदि उपस्थित रहे।

संचालन जिला समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत ने किया तथा कार्यक्रम आयोजक हरीश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *