November 21, 2024

 

उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा के तत्वाधान में द्वित्तीय अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक संम्मान समारोह 19 फरवरी 2023 को नगर निगम सभागार रुड़की, हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित किया गया।इस सम्मान समारोह में लगभग देश भर से सवा सौ शिक्षकों को टीचर्स आईकन अवार्ड से सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में मेयर गौरव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य संसाधन केंद्र उत्तराखंड की पूर्व निदेशक डॉ. प्रिया जाडू, एस सी ई आर टी के सहायक निदेशक कृष्णनंद बिल्जवाण जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवाचारी शिक्षिका पल्लवी शर्मा राजकला पी डी ए गर्ल्स इंटर कालिज मुरादाबाद को उनके विभिन्न नवाचार और गतिविधि आधारित शिक्षण के लिए टीचर्स आईकन अवार्ड से सम्मानित किया गया ! ये संगीतमय शिक्षा देतीं हैं !बच्चों को कविता योग् प्राणायाम ध्यान कला क्राफ्ट शास्त्रीय संगीत आदि के द्वारा शिक्षा देकर बहुमुखी विकास के लियॆ प्रयासरत रहतीं हैं।

छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा प्राप्ति के लियॆ जागरूक करती हैं। ऑनलाइन काशी कविता मंच पटल के साथ मिलकर बच्चों के सामाजिक विज्ञान विषय को आसानी से समझाने के लिये भारत के राज्य, उत्तर प्रदेश 75 जिले, एक जिला एक उत्पाद , राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री की पूरी जानकारी हेतु भारत के कवि शिक्षकों के साथ कविता लेखन कराकर पुस्तक छपवाने में सहयोग कर रहीं हैं।जिससे बच्चे कविता के माध्यम से कठिन चीजों को भी आसानी से समझ सकें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *