November 6, 2024

सड़क सुरक्षा अभियान
03/02/2023 गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से एनसीसी, रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्राचार्या प्रोफ़ेसर गार्गी बुलबुल के निर्देशन में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत छात्राओं का प्रशिक्षण यातायात विभाग के बदायूं जिले के ट्रैफिक सीओ शैलेश कुमार जी के मार्गदर्शन में हुआ।

उन्होंने छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी और संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करें एवं दूसरों को भी करवाएं। ट्रेफिक इंस्पेक्टर बदायूं श्री शैलेंद्र कुमार सिंह जी ने बताया कि सड़क पर चलते समय जल्दबाजी न करें दुर्घटना से देर भली । श्री कबीर चौधरी जी ने साइबर सुरक्षा सेल से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा किस प्रकार हम अपनी सुरक्षा आज के तकनीकी युग में कर सकते हैं। प्राचार्या महोदया ने सड़क सुरक्षा पर छात्राओं को बताया कि हम यातायात सुरक्षा का पालन लोगों को भावनात्मक आधार पर और कभी-कभी कुछ छोटे उपहारों से द्वारा उन्हें सुरक्षा नियमों का पालन करवा सकते।इस अवसर पर उप प्राचार्या प्रोफर डॉ इंदु शर्मा जी ने कहा कि वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट पहनना, हेलमेट लगाना जैसे सुरक्षा उपायों को अपनायें।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ इति अधिकारी ने बताया कि वाहन चलाते समय, बाल सवारना या फोन पर बात करने जैसे कार्य ना करें। सदैव यातायात नियमों का पालन करें। वाहन की गति पर नियंत्रण रखे। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता सिंह ने कहा कि सड़क पर चलने वाले सभी को अपने बाँये तरफ होके चलना चाहिये और दूसरी तरफ से आ रहे वाहन को जाने देना चाहिये। सड़क पर गाड़ी मोड़ते या घुमाते समय गति धीमी रखनी चाहिये। अधिक व्यस्त सड़कों और पर चलते समय ज्यादा सावधानी बरतें। इस अवसर पर डॉ उमा सिंह गौर, असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी,डॉ श्रद्धा, डॉ शिखा,सोनी मौर्य,शालू गुप्ता एवं महाविद्यालय परिवार की अन्य सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *