आज गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं निर्देशन में व प्राचार्य डॉ गार्गी बुलबुल के संरक्षण में समाजशास्त्र परिषद का पुनर्गठन किया गया। जिसमें डॉ शिल्पी तोमर, डॉ इति अधिकारी को सहसंयोजक बनाया गया। बीए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं में कु संहारिका को परिषद का अध्यक्ष, कु रितिका राजपूत को उपाध्यक्ष एवं सौम्या वैष्णवी व संगीता को संयुक्त रूप से सचिव के रुप में चयन किया गया। कु सिया, रितु, शिवांगी को सह सचिव चुना गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ गार्गी बुलबुल द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। प्राचार्य डॉ० गार्गी बुलबुल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी क्रियाकलापों द्वारा परिषद के विकास का दायित्व आप सभी छात्राओं का है। परिषद संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने बताया कि राष्ट्र की एकता अखंडता को सुरक्षित करने वाली बंधुत्व की भावना से दृढ़ संकल्पित होकर आप सभी को परिषद के उन्नयन हेतु कार्य करना है। तत्पश्चात समसामयिक विषय “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में क्रमशःसिया गुप्ता, एवं रेनू संयुक्त रूप से प्रथम रहीं, कु रितिका राजपूत द्वितीय,कु नूरजहां, ज्ञानश्री यादव, वैष्णवी शंखधार संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्राचार्या ने सभी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। अंत में कार्यक्रम संयोजिका सरला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।सभी छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
कार्यक्रम संयोजिका/ मीडिया प्रभारी
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूँ