आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में वर्तमान सत्र के लिए वाणिज्य परिषद का पुनर्गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर एमकॉम द्वितीय वर्ष की शिवांगी कश्यप ने 29 मत प्राप्त कर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुमारी रुक्कैया से 11 मतों के अन्तर से जीत हासिल किया। अध्यक्ष पद को छोड़ कर शेष सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डॉ पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में चुनाव अधिकारी एवम विभागीय परिषद की सह संयोजक डॉ बबिता यादव ने दक्षता भाषण के बाद मतदान कराया। जहां अध्यक्ष पद की विजेता कुमारी शिवांगी कश्यप को 29 मत मिले वहीं उनकी प्रत्याशी निकटतम प्रतिद्वंदी कुमारी रुकैया को 18 मत प्राप्त हुए।
उपाध्यक्ष पद पर बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र प्रशांत कुमार निर्विरोध चुने गए। सचिव के पद पर एमकॉम प्रथम वर्ष के ईशान मोहन भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। सचिव के पद पर कपिल वर्मा को सफलता मिली। चुनाव अधिकारी डॉ बबिता यादव ने निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई। परिषदीय चुनाव प्रक्रिया में डॉ अनिल कुमार, डॉ हुकुम सिंह, डॉ राजधारी यादव, डॉ ज्योति विश्नोई आदि ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रशांत गुप्ता, साक्षी गुप्ता,निदा, दीपमाला, रागिनी आदि उपस्थित रहे।