November 22, 2024

बदायूँ : 03 मार्च। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए द्विवर्षीय निर्वाचन बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

जनपद में 21 मतदान केन्द्र के 28 मतदान बूथों पर प्रातः 08ः00 बजे से 04ः00 बजे तक मतदान हुआ। चुनाव में 9920 पुरूष तथा 4828 महिलाओं कुल 14748 मतदाताओं के सापेक्ष 6829 पुरूष तथा 2566 महिलाओं कुल 9395 मतदाताओं ने वोट डाले। जनपद में 63.7 प्रतिशत मतदान हुआ।

सोमवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार, एसएसपी डॉ0 ओमप्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह ने निरन्तर भ्रमणशील रहकर बूथों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।

मतदान केंन्द्रो पर वीडियोग्राफी कराई गई। मतदाताओं को पहचान पत्र देखने के बाद ही मतदान केंन्द्र में जामा तलाशी के बाद प्रवेश कराया गया। मतपेटिकाएं बरेली में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सील बन्द कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *