सिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल , स्कीम78 द्वारा 74वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. आर. श्रीधर, ट्रस्टी, सिका एजुकेशनल ट्रस्ट ने अध्यक्ष पी बाबूजी, पूर्व ट्रस्टी एश .बी.एस. अय्यर, प्रिंसिपल डॉ. जी.एस. पटेल, वाइस प्रिंसिपल रजनी उप्रेती, हेडमिस्ट्रेस गिरिजा कुमार, पीटीए अध्यक्षा मधुलिका लोनसरे के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इनके अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व अभिभावक गण भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि डॉ. श्रीधर का परिचय श्रीमती हेमा कार्तिकेयन ने दिया और प्राचार्य ने पुष्प द्वारा उनका स्वागत किया। डॉ श्रीधर को आदर के प्रतीक के रूप में सम्मानपूर्वक एक मोमेंटो भेंट किया गया। छात्रों ने देश की संप्रभुता और गणतंत्रवाद की भावना को महिमामंडित करने और उसका जश्न मनाने में गर्व महसूस किया। इस दिन के महत्व को चिह्नित करने के लिए, स्कूल में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया था। एनसीसी कैडेट्स द्वारा शानदार परेड ने दिन की भावना को और बढ़ा दिया।छात्रों ने विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से मातृभूमि के प्रति अपने जुनून और प्रेम के साथ मंच को जीवंत कर दिया। एक आकर्षक नृत्य प्रस्तुति ने महान भारतीय गणतांत्रिक संरचना को खूबसूरती से चित्रित किया। मधुर गीतों से वातावरण देशभक्ति के जोश से सराबोर हो गया। छात्रों ने पीटी ड्रिल के माध्यम से अनुकरणीय तालमेल का प्रदर्शन किया। जैसा कि स्कूल अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है, प्राथमिक वर्ग के छात्रों ने तमिल गीत , नृत्य एवं सिका एंथम पेश किया । इस मौके पर डिप्टी हेड गर्ल सोहर्षि कोहली ने यूथ विजन से अवगत कराया।
इस अवसर पर खेल उपलब्धियों की सराहना की गई। पुरस्कार वितरण समारोह में सीबीएसई टेबल टेनिस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय प्रतिभागियों, सर्वश्रेष्ठ एथलीटों और वार्षिक खेल मीट (सीनियर सेकेंडरी) के व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. श्रीधर ने
अपने संबोधन में एक स्वतंत्र, गणतंत्र राष्ट्र के निर्माण में राष्ट्रीय नेताओं के प्रयासों को सलाम किया। उन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और आने वाले वर्ष हेतु छात्रों को और अधिक प्रेरित किया। डॉ. श्रीधर ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा, “देश के विकास और देश के सामने अभी भी जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, उससे निपटने के तरीकों को प्रतिबिंबित करने के लिए इस राष्ट्रीय पर्व को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।”
कार्यक्रम का संचालन अंशिका गुप्ता व वंशिका मिश्रा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सपना जैन ने किया।
कोई भी उत्सव हमें इस तथ्य पर गर्व किए बिना पूरा नहीं होता कि, “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा”।