November 21, 2024

बदायूं 09 जनवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत युवा सेमीनार एवं परियोजना के अन्तर्गत उत्तम कार्य करने वाले गंगा दूतों को पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन चंद्रिका देवी कालेज के सभागार में किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव एवं जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर 35 गंगा दूतों को प्रतीक चिन्ह तथा 15 खिलाड़ी युवा मंडलों को स्पोर्ट्स की प्रदान की गई।

    इस समारोह की संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो हमने भारत में जन्म लिया और भी बड़े सौभाग्य की बात है की हम पुण्य प्रदायनी मां गंगा के क्षेत्र में पैदा हुए। उन्होंने कहा कि जब हमे प्रकृति ने गंगा की गोद में पैदा किया है तो हमारा परम कर्तव्य है कि हम गंगा को निर्मल और अविरल बनाने हेतु अपने अथक प्रयास करें, क्योंकि गंगा जीवन दायिनी है और गंगा से ही हमारे देश को स्वच्छ जल खनिज लवण एवं अनेक जीवन दायिनी औषधियां प्राप्त होती हैं। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले गंगा दूतों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए, नेहरू युवा केंद्र के कार्यों की प्रशंसा की।

  इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा की वह अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाएं जिससे उनकी प्रतिभा का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग ही सके। उन्होंने युवाओं से गंगा नदी की स्वच्छता और उसे अविरल बनाने हेतु कई सुझाव युवाओं को दिए।

    कार्यक्रम के प्रारम्भ में डीपीओ नमामि गंगे परियोजना अनुज प्रताप सिंह ने नमामि गंगे परियोजना के कार्य प्रगति के बारे में बताते हुए कहा की 5 विकास खंड के 67 ग्राम पंचायतों में 10…10 के समूह में 670 गंगादूतों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है जो अपने अपने ग्राम में गंगा को स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाने हेतु निरंतर जागरूकता कर रहे हैं।

 इस युवा सेमिनार को प्रमुख रूप से विकास पटेल, सुधीर यादव, रवेंद्र पाल सिंह, संजू चौधरी, राज सिंह , अतुल अलंकार, शैलेश कुमार, अशोक कुमार, संजीव श्रीवास्तव, संचित सक्सेना, सिम्पल यादव, ऋषभ ठाकुर, कु रेनू वर्मा, नीलोफर, शिवानी, प्रतिमा, मोहन सिंह यतेंद्र आदि संदर्भ व्यक्तिओं एवं युवाओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह एवं डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर 35 गंगा दूतों को पुरुस्कार एवं 15 युवा मंडलों को स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *