JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

राजकीय महाविद्यालय में जिला रोजगार सृजन केंद्र का शुभारम्भ।

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं के राजनीति विज्ञान विभाग में एनएसएस, रोजगार भारती,एवम स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से स्वावलंबी भारत योजना के अंतर्गत जिला रोजगार सृजन केंद्र का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी डॉक्टर दिनेश यादव ने फीता काटकर केन्द्र का उद्घाटन किया।


डॉ दिनेश यादव ने कहा कि जिला रोजगार सृजन केंद्र की सफलता के लिए हम हर संभव सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र नेहरू युवा केंद्र के से जुड़े जनपद के बारह हजार ग्रामीण युवाओं के उज्जवल भविष्य के निर्माण का केंद्र भी सिद्ध होगा। केंद्र के संचालक राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आत्मनिर्भर युवा का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन का यह केंद्र बदायूं के बेरोजगार युवाओं का मार्गदर्शन करेगा तथा भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से परिचित करा कर उनको लक्ष्य की दिशा में आ रही बाधाओं को दूर करेगा।

प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि जिला रोजगार सृजन केंद्र के माध्यम से राजकीय महाविद्यालय को समाज सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है,जिसे हम सभी मिलकर सफल बनाएंगे तथा युवाओं के अंदर उद्यमिता की भावना को जागृत करेंगे।

इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ संजीव राठौर ने कहा कि इग्नू के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को विभिन्न प्रकार के कौशल विकास से संबंधित डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कराने की सुविधा राजकीय महाविद्यालय में है। केंद्र के व्यवस्थापक मोहित मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह, डॉ सचिन राघव, संजीव शाक्य, अभाविप के जिला संयोजक हरिमोहन सिंह पटेल, नन्हे लाल, सुनील कुमार, आर्यन गुप्ता आदि ने सहयोग प्रदान किया।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button