November 21, 2024

हरदोई जिले के हरियांवा कस्बे के नाम को कवि सतीश शुक्ल ने बीते शनिवार को मुंबई में बहुचर्चित टीवी शो वाह भाई वाह में रोशन किया। उनके कार्यक्रम का एपिसोड शूटिंग कुछ दिन पूर्व किया गया था, जिसका प्रसारण शनिवार को शोमेरु टीवी पर शैलेश लोढ़ा के कार्यक्रम वाह भाई वाह में किया गया। कवि सतीश शुक्ल व्यंगकार के रूप में अनेकों मंचों पर काव्यपाठ कर लोगो को हंसा चुके है। वह सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जरूरत मन्दों की भी मदद करते है और नए कवियो को आगे बढाने के लिए भी प्रोत्साहित करते है।

वह संस्कार भारती, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, हिंदी साहित्य भारती, उन्मुख मंच, सरल साहित्य अकादमी, साहित्य सभा, काव्य कला सेवा संस्थान, नवकृति साहित्य मंच व मां आशा फाउंडेशन आदि मंचो से जुड़े है। वह दूरदर्शन पर भी काव्यपाठ कर चुके है। उनके “सप्तस्वर” व “जब जब पांव रखा” गीत संकलन के प्रकाशन सहित रचनाएं विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में निरन्तर प्रकाशित होती रहती है। और अब शोमेरु टीवी पर काव्यपाठ कर देश विदेश में भी उनकी ख्याति बढ़ रही है। इस उपलब्धि पर उनके पिता नागेश्वर प्रसाद शुक्ल , माता श्रीमती प्रेमवती शुक्ला,पत्नी श्रीमती सुमन शुक्ला, भाई सुनील शुक्ल, पुत्र गौरव शुक्ल, सौरभ शुक्ला ,वैभव शुक्ल, साथी कवि देवेंद्र ,श्याम त्रिवेदी,अभिनव मिश्रा, अनिल वदन, निशानाथ अवस्थी, अजीत शुक्ल, अभिनव दीक्षित, अरुणेश दीक्षित, कवियित्रि अलकाकृति सहित कस्बे वासियों ने खुशी जाहिर की व शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *