राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में ज़िला स्तरीय महिला शिक्षक खेलकूद महोत्सव सेंट एंड़्रुज स्कूल बरोलि अहीर शमसाबाद रोड में सम्पन्न. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ज़िला पंचायत अध्यक्ष ड़ा मँजू भदौरिया , उपनिदेशक एवं प्राचार्य डाइट आगरा ड़ा इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी विभाग प्रचारक मान. आनंद जी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
ड़ा मँजू भदौरिया ने अपने उदबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगताए महिला शिक्षकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करेंगी . ड़ा इंद्र प्रकाश सोलंकी ने कहा कि प्रत्येक अध्यापिका मेरिकोम तो नहीं बन सकती लेकिन मेरिकोम बना सकती है . आनंद जी ने कहा कि खेलकूद महिला शिक्षकों में आत्मविश्वासी बनाएगा जो उनके शिक्षण में मददगार साबित होगा . आशीर्वाद वचन ठा चन्द्रभान सिंह ने दिए।
कार्यक्रम का संचालन ड़ा मनोज परिहार एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक ड़ा रानी परिहार ने किया. खो खो एवं कबड्डी में ब्लाक शमसाबाद विजेता एवं खेरागढ़ एवं फ़तेहपुर सीकरी उपविजेता रहे, रस्सकाशी में खेरागढ़ विजेता एवं शमसाबाद उपविजेता रहे . मटका दौड़ में प्रीति ने प्रथम , कविता ने दूसरा तथा मधु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर रेस में राखी देवरानी ने प्रथम रकिया नाज़ ने दूसरा एवं साधना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
भारतीय राष्ट्रीय कार्फबाल टीम की पूर्व कप्तान ड़ा रीना सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल वितरित किए . ज़िला व्यायाम शिक्षक राम प्रकाश यादव , शिखा जिंगरन , कविता जिंगरन, अवनीश मलिक , योगेश चाहर, उमेश यादव , विवेक यादव , लाखन सिंह , अरुण सिंह , अनिल पंकज आदि ने रेफ़री की भूमिका निभायी, इस अवसर पर दीपा अग्रवाल, प्रीति सिंह, आदि उपस्थित रहे।