आज दिनांक 20/12/22 को “संघटक राजकीय महाविद्यालय,सहसवान “के प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं तथा व कक्षाओं का संचालन हो रहा है । महाविद्यालय में बी.ए,बी. एस सी ( पी .सी .एम व ज़ैड .बी .सी ), बी. काम, एम. ए ( हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र),एम .एस सी ( जूलाजी, बाॅटनी, कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स) एम. काम (वित्त, मार्केटिंग, बैंकिंग )में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बी. एड यू .पी टैट,सी.टेट,यू .पी पुलिस,एस आई,अग्निवीर,टी. जी टी ,पी .जी. टी , यू .जी .सी नेट,जे आर एफ, रेलवे, बैंकिंग,एस .एस. सी की तैयारी निःशुल्क करवाई जाएगी।
प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी के साथ डॉ टेकचंद , डॉ राकेश कुमार ने प्रमोद इण्टर कालेज सहसवान के प्रिंसिपल श्री राम सहाय बिंद जी के साथ वहां पर उपस्थित शिक्षकों से भेंट की। साथ ही अपने व्याख्यान में कहा -हमारे जीवन में शिक्षा की उपयोगिता को देखते हुए संघटक राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की है जो सभी को उपयोगी सिद्ध होगी।
प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी के दिशानिर्देशन में शिक्षक वर्ग में डॉ टेकचंद,डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य,डॉ सूर्य प्रताप गौतम,डॉ रजनी गुप्ता, डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ ब्रह्मस्वरूप सिंह ,डॉ सौरभ नागर,डॉ नीति सक्सेना ,डॉ शुभ्रा शुक्ला , डॉ राकेश कुमार, डॉ आलोक दीक्षित , डॉ नवीन कुमार, डॉ मुरली धर मित्रा, डॉ हरीश कुमार आदि ने राजकीय महाविद्यालय नाधा भूड़ में पहुंच कर वहां के प्राचार्य डॉ जे. पी यादव से मुलाकात कर संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान के बारे में परिचित कराया।
ग्रामीण क्षेत्रों में हरदत्त पुर ,जरीफपुर गढ़िया व अकबराबाद नगरवासियों से बातचीत करते हुए शिक्षा के प्रसार की बात कही।साथ ही महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया समझाई।
• डॉ .शुभ्रा माहेश्वरी
असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी
संघटक राजकीय महाविद्यालय
सहसवान