November 22, 2024

शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन

शक्ति चतुर्थ चरण के अंतर्गत उनौला मे स्थित जे एस कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा साथ दिवसीय आत्म रक्षा का प्रशिक्षण जारी है। राजकीय महाविद्यालय आवास विकास की एनएसएस स्वयंसेविका कुमारी प्रिया ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्रदान किया।

इतिहास की प्रवक्ता रुचि द्विवेदी के निर्देशन में दिए जा रहे प्रशिक्षण और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयसेविकाएँ प्रशिक्षण प्राप्त कर अन्य सभी छात्राओं को भी आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित कर रही हैं।ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर तक अपना प्रदर्शन कर चुकी कुमारी प्रिया ने द्वितीय वर्ष की छात्रा एवं एनसीसी कैडेट रूपल मान, प्रदेश स्तरीय मार्शल आर्ट में अपना प्रदर्शन कर चुकी कुमारी प्रिया ने ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद कहा कि मार्शल आर्ट बिना हथियार के लड़ा जाने वाला युद्ध है।

प्रबंध निदेशक विकास यादव, डॉ इरम खान एवम डॉ पूर्णिमा गौर ने छात्राओं के मनोबल को बढ़ाते हुए उनके लिए आत्मरक्षा के अन्य विविध प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान करने का आश्वासन दिया। रुचि द्विवेदी ने बताया कि आत्मरक्षा में प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं की प्रतियोगिता भी कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *