November 21, 2024

 

शिव शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट के तत्वाधान में मोहल्ला चौबे स्थित प्राचीन शक्तिपीठ देवी मठिया में शिवलिंग एवं नंदी की प्राण प्रतिष्ठा हुयी।शिव शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट के संरक्षक अजीत शंखधार उर्फ़ अज्जू एवं अध्यक्ष पं अमन मयंक शर्मा ने बताया कि पं सतपाल शर्मा एवं पं उमेश शर्मा द्वारा शिव प्राण प्रतिष्ठा विधि द्वारा शिवलिंग एवं नंदी की प्राण प्रतिष्ठा की गयी।प्राण प्रतिष्ठा से पहले शिवलिंग की विभिन्न मार्गों से होते हुए ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। यजमान अजीत शंखधार,गौरव पाठक,अमन मयंक शर्मा,राजू शर्मा ने नाना प्रकार के उपाचारों द्वारा शिव लिंग की प्राण प्रतिष्ठा की। शिवलिंग को पंचामृत से स्नान करवाकर बेलपत्र, शमीपत्र्,धतूरा,भांग इत्यादि अर्पित किये गये।


शिव शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट के अध्यक्ष पं अमन मयंक शर्मा ने बताया कि कई जन्मों में किये गये पुण्यों के फलस्वरूप् भक्तजनों को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा करवाने का सौभाग्य प्राप्त होता है।शिव ही सत्य है शिव ही सुंदर है।शिव ही सम्पूर्ण ब्रह्मांड में सर्वशक्तिमान है।अंत में हवन एवं आरती का आयोजन हुआ उसके उपरान्त दूर दराज से आये हुए विभिन्न श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का पूजन किया।अंत में भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर शिव् शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट के संरक्षक अजीत शंखधार उर्फ़ अज्जू,शिव शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट के अध्यक्ष पं अमन मयंक शर्मा,ब्राह्मण क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष डा शैलेश पाठक ,रजनी मिश्रा, राजू शर्मा,दिनेश शर्मा,गौरव पाठक,सुजीत शंखधार, संतोष शर्मा,सुमित शंखधार,गोपाल् शर्मा,मुरली मनोहर शर्मा, अनमोल शंखधार,दिलीप गुप्ता, सुरेंद्र रावत,गीता शर्मा,मयंक शंखधार,रमेश गुप्ता,अशोक गुप्ता,आशीष गुप्ता,राजीव शर्मा,शशिकांत रावत, सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक,नेतागण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *