November 23, 2024

आजादी की 75 वी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा स्वतंत्रता सप्ताह ” हर घर तिरंगा अभियान के पंचम दिवस छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया, दिया संदेश कि “गूजे दूनिया में भारत का नगाड़ा, चमके आसमान में देश का सितारा। आजादी के दिन आओ हम सब मिलकर करें दुआ कि बुलंदी पर सदा लहराता रहे यूंही तिरंगा हमारा ।।”


आज दिनांक 15:08:2022 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में आयोजित हो रहे जश्न ए आज़ादी अमृत महोत्सव के तहत स्वत्रंत्रता सप्ताह के पंचम दिवस तिरंगा मार्च निकालकर 76वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर वंदना शर्मा ने ध्वजारोहण कर किया। उप-प्राचार्या डॉ०गार्गी बुलबुल ने उच्च शिक्षा निदेशक के संदेश का वाचन किया। प्रोफेसर वंदना शर्मा ने सभी को स्वत्रंता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा अपना ऐसा भारत जहां हर धड़कन आजाद है और हर सांस में देश राग गूँजता हो ऐसे में कोई भी हमारी राष्ट्र की एकता अखंडता एवं देश के प्रति समर्पण के भाव को कम नही कर सकता।

कार्यक्रम प्रभारी असि०प्रो०सरला देवी चक्रवर्ती ने बताया कि 15 अगस्त का दिन हम सब भारतीयो के लिए बेहद खास होता है। 15 अगस्त 1947 को भारत ने अंग्रेजी हुकूमत से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। आज के दिन आजादी की लड़ाई में देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त, मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी। संचालन सांस्कृतिक प्रभारी डॉ शिल्पी तोमर ने किया। इस अवसर पर सेल्फी विथ तिरंगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका परिणाम कल घोषित किया जाएगा।

छात्राओं में कु० सीते,अंजली, पूनम यादव, सलोनी, राजकुमारी, नीरज, वैशाली, वैष्णवी, साक्षी शंखधार, दिशा सिंह, सलोनी,किरन, पल्लवी, रूबी, पलक, साक्षी, पूनम, सुषमा, स्नेहा,मेघा, शिवांगी आदि ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से देश भक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार डॉ गार्गी बुलबुल, असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती, डॉ० इन्दु शर्मा, डॉ श्रद्धा डॉ शिखा,डॉ इति अधिकारी, डॉ अनीता सिंह सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

IMG_20220815_083421-1024x576.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *